12 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठक सम्पन्न

14 फरवरी 2022, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 12 मार्च, 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत के माध्यम से बैंक, नगरपालिका/नगरपरिषद्, विद्युत विभाग एवं बी.एस.एन.एल. के बकाया राशि वसूली के प्रीलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का भी अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है, इस संबंध में सोमवार को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, सचिव जिला प्राधिकरण श्री संजय कुमार जैन एवं जिला न्यायाधीश श्री अजय सिंह ठाकुर द्वारा उपरोक्त विभागों के अधिकारीगणों के साथ बैठक कर, उक्त प्रीलिटिगेशन स्तर के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकरण करवाने के लिए लोक अदालत में रखे जाने के निर्देश दिए तथा संबंधित पक्षकारों को लोक अदालत तिथि से 15 दिवस पूर्व तक सूचना-पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित करने करने तथा अपने उच्च विभाग से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में राशि वसूली के प्रकरणों का निराकरण करवाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने और संबंधित विभागों द्वारा दी जाने वाली छूट के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च 2022(शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय-नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।
और नया पुराने