BREKING NEWS - रतलाम में कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, एक घायल
रतलाम। महू- नीमच हाईवे पर रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 16 किलो का दूर जमुनिया फंटे के समीप पुलिया पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे कार में सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बेहोशी की हालत में जिला से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार कार (एमपी-39/सी-0957) में सवार पांच लोग इंदौर से रतलाम की तरफ आ रहे थे। तभी बिलपांक थाना क्षेत्र के जमुनिया फंटे के पास कार पुलिया के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। इससे कार में सवार तीन महिलाओं और कार चालाक की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।
कार सवार लोगों की पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। कार में शादी का सामान, तीन ट्राली बेग, मिठाई व भोजन के पैकेट आदि सामन रखे पाए गए। माना जा रहा है कि सभी किसी शादी कार्यक्रम में जा रहे होंगे या किसी शादी कार्यक्रम से घर लौट रहे होंगे। पुलिस के अनुसार मोबाइल फोन मिले है जिनके आधार पर उनके स्वजन के पता लगाये जाने का प्रयास कर रहे हैं