16 फरवरी को जिले में संत रविदास जयंती मनाई जायेगी

 कल जिले में संत रविदास जयंती मनाई जायेगी

नीमच अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग द्वारा प्रदेश भर में संत रविदास जयंती के अवसर पर 16 फरवरी 2022 को प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर ग्राम पंचायत स्‍तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, तथा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जाकर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का वेबकास्‍ट के माध्‍यम से प्रसारण किया जायेगा।जिला संयोजक श्री राकेशकुमार राठौर ने बताया, कि संत रविदास जयंती समारोह के अवसर पर 16 फरवरी को जिलास्‍तर व ग्रामस्‍तर पर आयोजन 11.30 बजे किया जायेगा। जिसमें उपस्थित अनुयायियों को राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का दोपहर 12 बजे वेबकास्‍ट के माध्‍यम से सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। आयोजन में संत रविदास जी के अनुयायियों संतो का स्‍वागत, सम्‍मान किया जायेगा। साथ ही संतरविदास जी के भजनों की प्रस्‍तुति भी होगी। समारोह में स्‍थानीय जन-प्रतिनिधियों के उदबोधन होगें।

और नया पुराने