नीमच। नीमच के जागरूक नागरिक बालचंद वर्मा द्वारा मध्यप्रदेश के इंदौर एवं उज्जैन संभाग को मिलाकर नवीन प्रदेश अवंतिका या भोज के गठन किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रस्तुत किया जिसमें उसने बताया कि जब देश आजाद हुआ था तब भारत की कुल आबादी 36 करोड़ थी तथा लोकसभा सांसदों की कुल संख्या 489 एव 17.3 करोड़ मत दाता थे।7.36 लाख जनसंख्या पर एक सांसद,आज भारत की जनसंख्या 138 करोड़ के लगभग तथा 90 करोड़ मतदाता है वर्तमान में सांसदों की संख्या 543 यानी 25.41 लाख जनसंख्या पर एक सांसद किंतु सत्ताधारी दलों ने आबादी के मान से नया परिसीमन कर लोकसभा एवं विधानसभा के सदस्यों की संख्या नहीं बढ़ाई पहले भारत में कुल 30 प्रदेश थे अब 28 प्रदेश है एवं 8 केंद्र शासित प्रदेश है भारत की जनसंख्या एवं मतदाताओं के मान से राज्यों की संख्या भी कम है जिसके कारण राजनीतिक एवं प्रशासनिक पकड़ मजबूत नहीं हो पा रही है इसलिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता यह है कि स्वच्छ छवि एवं शिक्षित राजनीतिक व्यक्तियों की सत्ता में भागीदारी हो साथ ही राज्यसभा सांसदों के चुनाव में भी अलग-अलग प्रदेश में बहुत बड़ा अंतर है जो राज्य परिषद के सिद्धांत का उल्लंघन है प्रशासनिक सुविधा और प्रबंधन राज्यों का वित्तीय संतुलन को दूर करने जीएसटी प्रणाली को बेहतर तरीके से लागू करने सरकार एवं आम जनता के बीच की दूरी पटाने के लिए छोटे-छोटे राज्यों का गठन की महती आवश्यकता है छोटे राज्य का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा जब छोटे छोटे राज्य होंगे तो मंत्रियों एवं विधायकों को आपात स्थिति में राजधानी तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करना होगी एवं समय पर पहुंच कर कार्य निपटाए जा सकेंगे साथ ही प्रदेश का योजना आयोग बेहतर तरीके से कार्य कर पाएगा छोटे राज्यों के गठन के निर्णय की गुणवत्ता निर्भर करती है कि कृषि जलवायु सामाजिक सांस्कृतिक कारको प्राकृतिक और मानव संसाधन की उपलब्धता जनसंख्या घनत्व संचार साधन मौजूदा प्रशासनिक व्यवस्था आदि का मूल्यांकन महत्वपूर्ण आधार है तथा केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय आवंटन का सदुपयोग होगा इंदौर एवं उज्जैन संभाग को मिलाकर नए प्रदेश का नाम अवंतिका या भोज प्रदेश रखा जाए तथा राजधानी उज्जैन हो क्योंकि 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकाल ज्योतिर्लिंग उज्जैन में स्थित है सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उज्जैन में 12 वर्षों में सिंहस्थ के नाम से मेला भी लगता है इंदौर व्यवसायिक क्षेत्र के साथ शैक्षणिक क्षेत्र में भी अग्रणी है इस प्रकार अवंतिका या भोज प्रदेश के अंदर दो संभागीय एवं 15 जिला मुख्यालय तथा 66 विधानसभा क्षेत्र एवं 2 करोड़ 26 लाख के लगभग कार्यालय और बनाए जा सकते हैं ताकि प्रशासनिक कार्यों को सुगमता से निपटाया जा सकेगा। बालचंद वर्मा ने ज्ञापन में तहसील एवं जिले की विस्तृत जानकारी भी दी।
Tags:
breking news