BREAKING NEWS:- कुकड़ेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही बाछडा डेरो मे दबिश 1800 लीटर लहान ओर कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये नष्ट पड़े ये खबर !
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देशों के संबंध में एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरखेडा व मोया के बाछडा डेरो मे दबिश देकर अलग - अलग जगहो से 1800 लीटर लहान और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये है । कुकडेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के स्थानों पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है । मे इस कार्य मे सउनि दिलीप कुमार , प्रआर 99 मनोज भाटी , प्र . आर 348 नरेन्द्र मालवीय , प्रआर 124 रुद्रप्रतापसिंह आर 569 अंकीत जोशी , आर 446 भुरसिह आर 565 जीवन बारीवाल आर चालक 432 राजेश तनान एवं म.आर. 209 रेखा गुर्जर का योगदान रहा है ।
