BREAKING NEWS:- रामपुरा SBI के कर्मचारी कर रहे मक्कारी,आए दिन रहता ATM बंद बैंक कर्मचारी करते है है ग्राहकों से अभद्र व्यवहार पड़े ये खबर !
नीमच। रामपुरा शाखा भारतीय स्टेट बैंक देश की एक जिम्मेवार बैंको में अपनी जगह रखती है शायद इसी वजह से इसमें कार्यरत कर्मचारीगण इसकी छवि को आए दिन धूमिल करने में कसर नहीं छोड़ा करते अक्सर देखा गया है की इस नामी बैंक के ATM बंद पाए जाते कर्मचारियों का ग्राहकों के साथ अभद्र कर व्यवहार की शिकायते होती रहतीं साथ ही यह भी देखा गया की छोटे से छोटे बैंकिग काम के लिए बैंक के कर्मचारियों द्वारा निजी संस्थानों कियोस्क पर ग्राहकों को भेजा जाता हैं जो की वो भी अक्सर बंद हो चुकी है ऐसा ही एक मामला मप्र के जिला नीमच अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा रामपुरा का देखा गया जहां उक्त बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ग्राहकों के अनुसार बताया गया कि रामपुरा में स्टेट बैंक का एक एटीएम है जिसमे पैसा निकालने के लिए 2 मशीनें लगी हुई है जिसमे से एक मशीन अक्सर बंद पाई जाती हैं वहीं विगत 15 दिनो से यह आलम है की इस त्योहारों के दौर में लगभग 10 दिनो से एटीएम के शटर बंद पाया गया जबकि ATM के अंदर ही पासबुक इंट्री मशीन भी लगी है जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा इस मामले में बैंक कर्मचारीगण संतोषपूर्ण जवाब नही देते और अभद्रता से झिड़की देते हैं ग्राहकों का यह भी रोष है कि जब भी बैंक में किसी बैंक कार्य से जाया जाता है तो ग्रीन काउंटर बंद रहता है और कैशियर अपनी सीट से नदारद रहता है ग्राहकों को घंटो इंतजार करना पड़ता साथ ही अन्य किसी कार्य जैसे KYC पुर्ण करने खाता खुलवाने चालान बनवाना अथवा KCC संबंधित कार्यों के लिए बैंक कर्मियों द्वारा ग्राहकों को निजी कियोस्क का रास्ता दिखाया जाता जहां ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों एवम आमजनता से मनमाना शुल्क वसूला जाता वहीं बैंक में केवल उन्हीं ग्राहकों से सभ्यतापूर्ण व्यवहार किया जाता जो बैंक कर्मचारियों के निजी संबंधित व्यक्तियों या बैंक कर्मियों द्वारा बताए गए एसबीआई इंश्योरेंस या योजनाओ का प्लान खरीदते हो अन्यथा अन्य ग्राहकों के साथ बैंक के पुरुष एवम महिला कर्मचारियों का व्यवहार पक्षपात एवम अभद्रता पूर्ण ही रहता है उक्त मामले में जब बैंक मैनेजर सत्यवान मेहरा से संपर्क करना चाहा तब वो कार्यालय में नही पाए गए फोन संपर्क किया तो फोन नही उठाया गया