BREAKING NEWS:- अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ नगर में मना अनंत चतुर्दशी का पर्व!
नगर में कल अनंत चतुर्दशी पर्व गणेश विसर्जन का कार्यक्रम पूरी श्रद्धा पूर्वक एवं उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, कल प्रातः से ही नगर में गणपति विसर्जन का दौर चलता रहा, वही सायं 7:00 बजे सभी समितियों की गणेश जी की झांकियां नगर के स्थानीय जगदीश मंदिर पर एकत्रित हुई! जहां से एक विशाल चल समारोह ढोल डीजे गाजे बाजे के साथ निकला जो रात्रि 1:00 बजे तक बड़ा तालाब (दुर्गा सागर) पहुंचा! जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया एवं प्रसादी का वितरण किया गया! नगर में यह पर्व पूरी श्रद्धा के साथ 10 दिन तक मनाया गया एवं ""अगले बरस तू जल्दी आ"" के जयघोष के साथ श्री गणेश को विसर्जित किया!आदर्श हिंदू सेवा समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी समितियों, नगर की जनता तथा सभी विभागों का आभार प्रकट किया है!
