कोई टाइटल नहीं

BRAEKING NEWS:- मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामखेड़ा का अपने गांव रामखेड़ा जाते समय हुआ हादसा तिलसोई नदी में डूबने से हुई मौत पड़े ये खबर !

रामपुरा ! रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम रामखेड़ा के 45 वर्षीय युवक की रात्रि में तिलसौई नदी मैं डूबने से मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक  ग्राम रामखेड़ा निवासी रामलाल पिता घीसालाल  भील  ठाकुर रात्रि में ग्राम बाक्या खेड़ा से अपने गांव ग्राम रामखेड़ा जा रहा था कि अपने गांव ग्राम खेड़ा के समीप तिल सोई नदी में गिर जाने से डूब कर मृत्यु हो गई सुबह परिजनों को पता चलने पर रामपुरा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  शव को पानी से निकालकर रामपुरा हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया रामपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है बताया जाता है कि युवक शराब के नशे का आदी था संभवत शराब के नशे में अचानक नदी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई

और नया पुराने