BREAKING NEWS :- हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंग दल ने दिया मुख्यमंत्री के नाम दिया तहसीलदार ज्ञापन
गत दिनांक 08.10.2022 को बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख श्री प्रेम कुशवाह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ नगर मनासा में दशहरा मेला देखकर अपने घर की ओर लौट रहे थे, रास्ते में मुस्लिम समाज के कुछ युवक बगैर किसी सक्षम अनुमति के धार्मिक जूलूस निकाल रहे थे तथा श्री प्रेम कुशवाह के चार पंहिया वाहन को देखकर उनका वाहन घेर लिया तथा उनके वाहन पर लात एवं धूंसे चलाने लगे, इतना ही नहीं उक्त उपद्रवियों द्वारा श्री प्रेम कुशवाह के समक्ष ही हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान कर धार्मिक भावना आहत की। उक्त युवकों के हाथों में धारदार तलवारें एवं बंदूकें भी थी, तत्समय श्री प्रेम कुशवाह द्वारा थाना प्रभारी श्री के.. एल. दांगी को मोबाईल पर इसकी सूचना दी, जिस पर थाना प्रभारी श्री दांगी मौके पर पहुंचे थे, जिन्हें देखकर उपद्रवी मौके से फरार हो गए थे। इस घटना की श्री प्रेम कुशवाह द्वारा थाना मनासा पर रात्रि करीब 9 बजे 21 नामजद उपद्रवियों के विरूद्ध शिकायत की थी परंतु थाना प्रभारी श्री दांगी जो कि घटना के समय स्वयं वहां उपस्थित हो गए थे, के द्वारा आवेदन लेकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही जांच के उपरांत ही: करने की बात कही। तब हिन्दू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा थाने का घेराव किया गया परंतु थाना प्रभारी द्वारा देर रात्रि 3.00 बजे मात्र पांच उपद्रवियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया परंतु शेष उपद्रवियों के विरूद्ध आज पर्यंत न तो कोई प्रकरण पंजीबद्ध किया है और न ही कोई गिरफ्तारी की है।