BREAKING NEWS :- रामपुरा नगर में निकला संघ का पथ संचलन नगर वासियों ने पुष्प वर्षा का किया भव्य स्वागत संगठित हिन्दू शक्ति से ही भारत पुनः परम वैभव पर पहुंचेगा श्री कुशवाह
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नगर में पथ संचलन निकला , प्रातः 8.30 बजे स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ , संघ के कुकडेश्वर खंड के माननीय संघचालक श्री विजय जी शर्मा , खंड सह कार्यवाह तरुण जी राठौर एवम जिला शारीरिक प्रमुख श्री दिलीप जी कुशवाह मंचासीन थे , गीत , अमृत वचन के पश्चात संघ के नीमच जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख दिलीप जी कुशवाह ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठित हिन्दू शक्ति से ही भारत परम वैभव पर पहुंचेगा , 1925 में जो पोधा डॉ हेडगेवार ने रोपा था वह आज विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुका है , आज समाज को कमजोर करने में भी आसुरी शक्तियां लगी हुई है जिन्हे हमे पहचानना होगा और सतर्क रहना होगा , हमारी शक्ति अनुशासित होना चाहिए वरना अनुशासनहीन शक्ति के कारण रावण का अंत हुआ , कोरव संख्या में अधिक थे परंतु अनुशासित नही थे तो उनका भी अंत हुआ , 1857 की क्रांति में क्रांतिकारियों के अनुशासित ना होने के कारण असफल हुई , ईसलिए हमें ऐसी शक्ति का संचय करना है जिससे कोई भी हमे जीत नहीं पाए और इसी शक्ति के बल पर हम भारत को पुनः परम वैभव पर पहुचाएगे , तत्पश्चात घोष की धुन पर पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो अलग अलग बस्तियों में गया , इस बार रामपुरा नगर में बस्तीश संचलन हुआ जो बस्तियों में घूमकर चुना कोठी पर दोनो संचलनो का ऐतिहासिक संगम हुआ , जो आकर्षण का केंद्र रहा । संचलन का नगर में पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत हुआ , कार्यक्रम में संघ के खंड एवम नगर के दायित्ववान कार्यकर्ता एवम बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे ।।।