BREAKING NEWS:- गराड़ीकुड़ी तालाब कि प्रशासन ने अभी तक नहीं ली सूध 5 गांवों को पेयजल सहीत मिलती थी सिंचाई की सुविधा बारिश के कारण टूटी थी वन विभाग के इस तालाब की पाल तालाब की रिपेयरिंग नहीं होने के कारण गहराता है पेयजल संकट !
रामपुरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत खीमला ब्लॉक मैं 5 गांवो को पेयजल तथा सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने वाला वन विभाग द्वारा निर्मित गराड़ीकुड़ी तालाब की 2 वर्ष पूर्व भारी बारिश के कारण पाल टूटने से ग्राम वासियों के खेतों मे खड़ी फसलें नष्ट हो गई थी काफी आर्थिक नुकसान हुआ था वही गांव में तथा घरों में पानी घुस गया था तब से लेकर आज तक ग्राम वासियों द्वारा उक्त तालाब की रिपेयरिंग की मांग प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से की जाती रही है किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तालाब की बाल टूटने के कारण पानी बारिश में रुक नहीं पाता है और गर्मी तथा अन्य मौसम में पेयजल संकट गहरा रहाता है मवेशी भी प्यास के कारण मरते रहे हैं वही ग्राम में आज भी ग्राम वासियों को पेयजल के लिए महिलाओं को सरकारी कुएं पर लगभग 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है आधा दिन पानी लाने में ही उनका समाप्त हो जाता है ग्राम वासियों ने वन विभाग सहित अन्य उच्चाधिकारियों से शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों से उक्त तालाब को अति शीघ्र रिपेयरिंग करवा कर ठीक करवाने की मांग की है !
