BREAKING NEWS:- शमशान की बंजर जमीन को हरा-भरा करने में जुटी कुंडालिया पंचायत पौधों की सुरक्षा की के लिए चारों ओर खाई खोदकर पशुओं को रोकने की कवायद !
रामपुरा :-शमशान के चारों ओर रिक्त पड़ी शा. भूमि पर किया जा रहा है वृक्षारोपण रामपुरा समीपस्थ ग्राम पंचायत कुंडालिया में शमशान के आसपास रिक्त पड़ी बंजर जमीन को हरा-भरा करने में जुटी हुई है ग्राम पंचायतमिली मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कुंडलिया के सरपंच प्रतिनिधि अवधेश गुर्जर ने बताया कि शमशान के चारों ओर वर्षों से शासकीय भूमि खाली पड़ी हुई थी जिस पर आवारा पशु घूमते थे और गंदगी भी करते थे इसी को देखते हो पंचायत ने अपने बजट में से वृक्षारोपण कर शमशान की भूमि को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया तथा 350 पौधे विभिन्न प्रजाति के लगाए गए साथ ही 700 पौधे और लगाने का लक्ष्य रखा गया है पौधों की सुरक्षा हेतु शमशान के चारों ओर खाई कोदी गई है ताकि आवारा पशु पौधों को नुकसान ना पहुंचा सके खाई के बीच में एक फाटक लगा दी गई है ताकि विभिन्न वाहन को आने जाने में परेशानी ना हो