BREAKING NEWS:- पिंकी की लाश कुएं मे देख परिजन हुवे हैरान मामला ग्राम खेतपालिया का पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:- पिंकी की लाश कुएं मे देख परिजन  हुवे हैरान मामला ग्राम खेतपालिया  का पड़े ये खबर !

www.rampruahalchal.com

पंकज प्रजापति की रिपोर्ट :- 

रामपुरा :- मिली जानकारी के अनुसार  रामपुरा  के समीपस्थ गांव खेतपालिया में कल २ बजे से लापता पिंकी उम्र १८ वर्ष  बालिका गुम हो गई जिसको परिजनों द्वारा काफी तलाश करने  पर आज सुबह  गांव खाल के पास सरकारी कुएं में तैरती पाई गई  अचानक गायब हो गई जिसे घर वालों ने खूब ढूंढा पर उसका कहीं पता नहीं चला उक्त लड़की की लाश आज सवेरे ग्रामीणों ने गांव के सरकारी कुए में तैरती मिली इसकी सूचना गांव वालों एवं परिजनों ने रामपुरा पुलिस को दी रामपुरा पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं के बाहर निकालकर सिविल हॉस्पिटल रामपुरा लाया गया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा  बालिका का यु अचानक कल से गायब होना एवं उसकी लाश मिलना संदेह के घेरे में नजर आता है इसके साथ ही पिंकी के पिता ने ये भी बतया की व् मानसिक रूप से उसका दिमाग भी  असंतुलित था अब ये  हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम जांच के बाद ही हो पाएगा फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है !

और नया पुराने