BREAKING NEWS:- ग्राम देवरान में मारुति वैन खाई में गिरी तो ग्राम भुज में लोडिंग ट्रक ने किया रोड जाम पड़े ये खबर !
मामले रामपुरा थाना क्षेत्र के रामपुरा के समीपस्थ ग्राम देवरान मजरा मैं एक मारुति वैन जिसमें सवारियां बैठी हुई थी असंतुलित होकर पानी से भरी खाई में जा गिरी जिसे ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला गया इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है मारुति वैन ग्राम नाली से देवरान जा रही थी कि रास्ते में हादसा हो गया सवारियों को भी पानी से सुरक्षित निकाल लिया गया है वही एक और अन्य घटना के चलते रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भुज में फशिंयों से भरे लोडिंग ट्रक के रामपुरा गांधी सागर रोड पर बीच रोड पर खड़े हो जाने के कारण पूरा रास्ता जाम हो गया क्योंकि रोड की साइडे दोनों तरफ से कटी हुई होने के कारण उनमें ट्रक का टायर फसंने से बीच रोड पर ट्रक खड़ा हो गया जिसके कारण दोनों तरफ जाम लग गया और वाहनों सहित अन्य आवागमन रुक गया उसको भी बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों की मदद से वहां से हटाकर आवागमन चालू किया गया
