BREKING NEWS:- हर्ष उल्लास उमंग के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी पड़े ये खबर !
रामपुरा नगर में मुस्लिम समाज द्वारा आज पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेहे वसल्लम का जन्मदिन मुबारक ज श्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर पूरे नगर में गली मोहल्लों में आकर्षक मनमोहक सजावट की गई पिछले 2 दिनों से रात्रि में तकरीर का कार्यक्रम जारी था जिसमें पैगंबर साहब की शान ए विलादत का जिक्र किया जा रहा था आज प्राता 9:00 बजे अंजुमन स्कूल मैं कुराअन खानी से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए आकर्षक मनमोहक आतिशबाजी डीजे साउंड के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें नन्हे नन्हे बच्चे हाथ में इस्लामी झंडा तथा तिरंगा लिए चल रहे थे हजारों की संख्या में युवा जुलूस में शामिल थे जुलूस में भव्य आकर्षक डीजे के साथ सरकार की आमद मरहबा के नारों से नगर गूंज रहा था वही बोहरा समाज का सैफी स्काउट बैंड जुलूस में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत सम्मान किया गया बड़ी कंधार की हुसैनी कमेटी के सदस्यों द्वारा छोटा बाजार में पूर्व सदर शेख जाहिद भाई का साफा बांधकर पुष्प हार पहनाकर स्वागत सम्मान किया गयातथा लाल बाग में रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के पदाधिकारियों तथा शहर काजी जनाब शराफत हुसैन साहब का नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेंद्र जागीरदार सहीत नगर परिषद तथा पार्षद गणों ने जुलूस का स्वागत किया बोहरा समाज ने भी जुलूस का स्वागत सम्मान किया नगर में भ्रमण के बाद जुलूस पुनः मदार बाग पहुंचा जहां पर मदरसों के बच्चों ने पैगंबर साहब की शान में आकर्षक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करें किए अंजुमन इस्लाम जमात द्वारा शहर काजी साहब का स्वागत सम्मान किया गया तथा बच्चों को पुरस्कृत किया गया अंत में गब्बर साहब पर सलाम पेश कर सभी ने लंगर में शिरकत कर सामूहिक भोजन किया✍