SHOK:श्रीमति श्रीमती सागर देवी पंवार का निधन, परिवार में शोक की लहर
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्रीमती सागर देवी W/O स्व. श्री मांगीलाल जी पवार निवासी- रामपुरा मध्यप्रदेश और श्री रमेश जी पवार की माताश्री का आकस्मिक निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा दोपहर 2:00 बजे निवास स्थान रामपुरा से मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी,
