BREAKING NEWS:- लगातार करंट लगने से हो रही है बंदरों की मौत तीन दिन में तीन बंदरों का रीति रिवाज से ओम बड़ोदिया ने किया अंतिम संस्कार अभी तक 275 से अधिक मृत बंदरों का कर चुके अंतिम संस्कार पड़े खबर !

BREAKING NEWS:- लगातार करंट लगने से हो रही है बंदरों की मौत तीन दिन में तीन बंदरों का रीति रिवाज से ओम बड़ोदिया ने किया अंतिम संस्कार अभी तक 275 से अधिक मृत बंदरों का कर चुके अंतिम संस्कार  पड़े  खबर !

मन्दसौर। बंदर को हनुमानजी का प्रतिरूप माना जाता है। लेकिन वर्तमान में जंगल लगभग खत्म हो चले है ऐसे में अपने भोजन को लेकर वानरों ने शहरों की ओर रुख कर लिया है लेकिन यहां भी उन्हें भोजन नहीं मिल पाता और और भोजन की तलाश में इस छत से उस छत छलांग लगाते है इसी दौरान नगर में बिछ रही विद्युत हाईटेंशन की लाइन की चपेट में  आने से बंदरों की मौत हो रही है। विगत तीन दिवस में तीन बंदरों की मंदसौर में मृत्यु हो चुकी है। जिसकी सूचना रहवासियों द्वारा गौ आरोग्य सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता ओम बड़ोदिया को दी गई जिस पर उनके द्वारा तीनों बन्दरों का हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया।

गौ आरोग्य सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता ओम बड़ोदिया ने बताया कि शहर किला रोड़, बण्डीजी के बाग, भूतेश्वर महादेव मंदिर के समीप बन्दरों के करंट लगने की  सूचना उन्हें प्राप्त हुई तो वो मौके पर पहुंचे तब तक बंदरों की मृत्यु हो चुकी थी। उन्होनंे बंदरों के शवों को मुक्तिधाम ले गये, जहां उनके द्वारा बंदरों के शव को हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

श्री बड़ोदिया ने बताया कि उनकी समिति अभी तक 275 से अधिक मृत बंदरों का अंतिम संस्कार कर चुके है। तथा सैकड़ों घायल व बीमार पशु-पक्षियों का इलाज उनके द्वारा करवाया गया है। समिति पालतु पशु हो या वन्य जीव या पक्षी उनकी सेवा के लिये कृत संकल्पित है। उन्होनंे नगरवासियों से आग्रह किया कि अगर उनके आसपास कोई बंदर घायल या मृत होता है तो वे भी उसे हिन्दू रीति रिवाज से  अंतिम संस्कार कर सकते है जिसकी प्रक्रिया अन्य मदद के लिये वे उन्हें मो.नं. 7999778926 पर सम्पर्क कर सकते हैं

और नया पुराने