BREAKING NEWS:- सकल ब्राह्मण समाज का अन्नकूट एवँ दीपावली मीलन समारोह गक्त दिवस पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:- सकल ब्राह्मण समाज का अन्नकूट एवँ दीपावली मीलन समारोह गक्त दिवस पड़े ये खबर !

रामपुरा :- स्थानीय कल्याणराय मंदिर पर भगवान की महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ ! कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री राधेश्याम सारू ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में ये अत्यधिक आवश्यक है की समाज एक जुट रहे...एक संगठित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में सहायक सिद्ध होता है ...वहीं श्री आत्माराम जोशी ने अन्नकूट एवँ दीपावली के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए ऐसे आयोजनों को एक साथर्क पहल निरूपित करते हुए सभी समाजजनों को बधाई प्रेषित की...!  सचिव श्री रमेश शर्मा ने समाज द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा दिया । इस मौके पर अनेक समाजजनों ने इस कार्यक्रम के निमित्त स्वेच्छा से सहयोग राशि भी प्रदान की ... कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवँ पुरुष तथा बच्चे सम्मिलित हुए...एवँ भजनों की प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए अजय विश्वास जोशी ने उपस्तिथ समाजजनों के द्वारा तन मन धन से दिए जा रहे सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ...आभार प्रदर्शन समाज अध्यक्ष श्री अशोक जोशी ने किया। त्तपश्यात सभी ने साथ मे बैठकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की ।

और नया पुराने