BREAKING NEWS : बड़ी मात्रा में अफीम और गांजे की खेती की जा रही थी मामला रामपुरा क्षेत्र के गांव पालड़ा में अवैध अफीम और गांजे की खेती, SP के निर्देश से दो थानों की टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही पढ़े ये खबर !

BREAKING NEWS : बड़ी मात्रा में अफीम और गांजे की खेती  की जा रही थी मामला रामपुरा क्षेत्र के  गांव पालड़ा  में अवैध अफीम और गांजे की खेती, SP के निर्देश से  दो थानों की टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही पढ़े ये खबर !

नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन और मनासा एसडीओंपी यशस्वी शिन्दें के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी फतेहसिंह आंजना और रामपुरा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद और  टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान थाना प्रभारी और टीम रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ा  पहुंची। जहां दबिश देते हुए 3 अवैध अफीम के खेत और 7 अवैध खेतों में अवैध गांजे की खेती और एक खेत में तो गांजे के फसल काट कर पास कुवे में छुपा राखी थी जिसकी नजर पड़ते ही उससे भी नगर परिषद के ट्रैक्टर में ले जाया गया और नष्ट करते हुए करोड़ों रूपयों का मादक पदार्थ जप्त किया गया है।  सूचना के हिसाब से इस क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में कुछ और खेत ऐसे हो सकते है। जहां इस तरह की अवैध अफीम और गांजे  खेती जा रही है, और आगामी दिनों में पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा दवारा कार्यवाही की जा सकती है। 





और नया पुराने