BREAKING NEWS:- एसपी सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में व मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे के नेतृत्व में मनासा थानापड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:- एसपी सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में व मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे के नेतृत्व में मनासा थानापड़े ये खबर !

नीमच। ब्रेकिंग न्यूज एसपी सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में व मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे के नेतृत्व में मनासा थाना प्रभारी केएल दांगी,कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी सन्दीप तोमर,रामपुरा थाना प्रभारी ऊनि गजेंद्र सिंह चौहान सहित 100 की संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में रामपुरा क्षेत्र के पालरा गाँव के पास 3 अवैध अफीम के खेत व पाँच अवैध गाँजा के खेत पर मारा छापा करोड़ो रूपये कीमती मादक पदार्थ की अवैध खेती पर की कार्यवाही! लगभग 9 बीघा खेती में अवैध तरीके से मादक पदार्थ की खेती की जा रही थी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है!*

और नया पुराने