BREAKING NEWS:-आदिवासी भील समाज द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में साप्ताहिक (पखवाड़ा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया पड़े ये खबर !
रामपुरा । राजा रामा भील रामपुरा की नगरी से 20 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर सर्व आदिवासी भील समाज द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में साप्ताहिक (पखवाड़ा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बड़ी धूमधाम के साथ गांव बिलवास से रैली आरंभ होकर मातासरा , जुना भदाना, संभू चौराया , बस स्टैंड होते हुए शासकीय हाई स्कूल ग्राउंड भदाना में पहुंचे। जहां आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व भील समाज के अध्यक्ष नानालाल जी भील , सुरेश तावड युवा अध्यक्ष जावद ,जयस जिला प्रभारी प्रहलाद चरेड, राज मांडोतिया, लक्ष्मण खाटकी , रोहित राणा, रोहित दायणा, विराम सुरावत, भेरू बड़ेरा आदि सैकड़ों युवाओ ने समाज सुधार के बारे में अपने विचार व्यक्त किए एवं नशा मुक्त समाज एवं प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो इस अवसर पर जोर दिया। इस मौके पर लालाराम जी भील जनपद सदस्य गोपालपूरा, भागीरथ जी भील जनपद बख्तूनी, दसरथ सुवा, रामलाल भील मनासा भूरालाल जी चौहान किशन चौहान, पंकज लोची, ओम प्रकाश, स्याम जी, नंदलाल, लक्ष्मण कटारिया, , बद्रीलाल, जमनालाल, राज खाटकी ,कारुलाल , अमरलाल तावड आदि।एवं आसपास के सभी गांव से बड़ी संख्या में युवा साथी एव माताएं बहने शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन उस्ताद डीएम राहुल सोनीगरा ने किया