BREAKING NEWS:- खाद नहीं मिलने पर भड़के किसान, चक्का जाम की कोशिश ! तहसीलदार ने किया मामला शांत!

BREAKING NEWS:- खाद नहीं मिलने पर भड़के किसान, चक्का जाम की कोशिश ! तहसीलदार ने किया मामला शांत!

               

रामपुरा-- जिले में यूरिया खाद का संकट गहराता जा रहा है, इस संकट को दूर करने एवं किसानों को पर्याप्त यूरिया मिले इस हेतु प्रशासन द्वारा नगदी केंद्र खोले गए हैं! जिसमें रामपुरा क्षेत्र के किसानों के लिए मार्केटिंग मनासा के द्वारा नगदी खाद वितरण केंद्र रामपुरा कृषि मंडी के सामने बनाया गया, जहां आज प्रातः से ही खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ एकत्रित हो गई जबकि केंद्र पर खाद आया ही नहीं था, किंतु व्हाट्सप एवं सोशल मीडिया के जरिए किसानों को सूचना मिली थी जिस पर किसान केंद्र पर एकत्रित हुए और खाद नहीं मिलने पर आक्रोशित हुए किसानों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन करने की कोशिश करी किंतु सूचना मिलने पर तुरंत रामपुरा तहसीलदार बी.के. मकवाना एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां श्री मकवाना ने आक्रोशित किसानों को समझाया और बताया कि अतिशीघ्र खाद आने वाला है और सभी किसान बंधुओं को खाद नियमानुसार मिलेगा किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है तहसीलदार के समझाने पर किसान शांत हुए और प्रदर्शन को वही खत्म किया तथा मौके पर ही तहसीलदार श्री मकवाना ने उच्च अधिकारियों से बात की जिसके पश्चात भीड़ धीरे-धीरे समाप्त हुई!

और नया पुराने