BREAKING NEWS:- सोसायटी गोडाउन में खाद नहीं मिल रहा है निजी खाद विक्रेता के यहां लगी अन्नदाताओं की लंबी कतार पुलिस सुरक्षा में निजी दुकानदार कर रहे हैं खाद का वितरण पड़े ये खबर !
रामपुरा कुकड़ेश्वर क्षेत्र का अन्नदाता इन दिनों यूरिया खाद आपूर्ति के लिये काफी परेशान हो रहा हैं वही इनके साथ खड़े होने वाले किसान नेता और किसानों की सरकार के नुमाइंदे दूर दूर तक कहीं नजर नही आ रहे हैं। खाद की किल्लत ने किसानों को इस कदर परेशान कर रखा हैं हैं कि किसान सुबह 9 बजे ही निजी खाद विक्रेता के यहां लम्बी कतार में खड़ा देखा जा रहा हैं। किसानी समय के दौरान किसान को खाद के लिये बाजारों में चक्कर लगाते देखा जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि कुकड़ेश्वर रामपुरा में सहकारी समिति के अलावा भी 4-5 निजी खाद विक्रेता हैं लेकिन इसमें से भी केवल दो दुकान पर खाद का वितरण हो रहा हैं जहां पर किसानों को अपनी खेती के समय में कतार लगाकर पुलिस सुरक्षा के बीच खाद लेना पड़ रहा हैं। धूप ओर वाहनों की धूल के बीच खड़ा लाइन में लगा भूखा प्यासा अन्नदाता हाथ में आधार कार्ड लेकर खाद के दो बेग के लिएअपनी बारी का इंतजार करता रहता हैं, इस सोच में वह चिंतित भी नजर आता हैं कि कही मेरा नम्बर आने के दौरान ही खाद खत्म न हो जाये।