BREAKING NEWS:-प्रशासन मौन-अन्नदाता परेशान" खाद नहीं मिलने से भारी हाहाकार पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:-प्रशासन मौन-अन्नदाता परेशान" खाद नहीं मिलने से भारी हाहाकार पड़े ये खबर !

रामपुरा-जहां प्रदेश सरकार एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हमेशा किसानों के हित की बात करते हैं और कई योजनाएं किसानों के लिए संचालित हो रही है किंतु वर्तमान में रबी की फसल मैं यूरिया एवं अन्य खाद की भारी परेशानी किसानों को हो रही है क्योंकि जहां शासन द्वारा नगदी खाद सोसाइटीयो में नहीं मिल पा रहा है तथा जो किसान डिफाल्टर है वह खाद लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं साथ ही व्यापारियों द्वारा भी प्रशासन व क्षेत्र के विधायक के डर के कारण खाद नहीं मंगवाया जा रहा है क्योंकि जगह-जगह दुकानों पर चेकिंग सख्ती से चल रही है, और सोसाइटीयो में नगद खाद नहीं मिलने से किसानों को भारी समस्या फसलों को लेकर हो रही है!प्रशासन को चाहिए कि इस गंभीर समस्या का तुरंत निराकरण करें और अन्नदाताओ को भरपूर खाद मिल सके ताकि वे अपनी उपज की समय रहते अच्छी देखभाल कर सकें जिससे किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़े!

और नया पुराने