BREAKING NEWS:- रामपुरा पुलिस की कार्यवाही ग्राम खिमला में दबिश 150 लीटर लहान ओर 10 लीटर कच्ची शराब पकड़ी पड़े ये खबर !
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले मे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री / निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है । जिसके पालन में आज दिनांक 09/11/2022 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन मे थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम खिमला में मे दबिश में 150 लीटर लहान और 10 लीटर कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित जप्त किये गये है । साथ ही आरोपी रामसिंह पिता उदयरामजी रावत मीणा को गिरफ्तार किया
इस कार्यवाही में निरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान सउनि,कारूलाल जाट आरक्षक ,आरक्षक तेजकरण,आरक्षक विजय गुर्जर आरक्षक अमित वर्मा ,वहां चालक सोनू कलोशिया का योगदान रहा है ।
