BREAKING NEWS:नगर रामपुरा नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीरदार के प्रतिनिधि श्री जितेंद्र जागीरदार ने निभाई तुरंत प्रतिक्रिया पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:नगर रामपुरा नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीरदार के प्रतिनिधि श्री जितेंद्र जागीरदार ने निभाई तुरंत प्रतिक्रिया पड़े ये खबर !

रामपुरा:कोरोना के चलते 3 साल बाद मेला आयोजन कर नगर की जनता को अपना जीवन निर्वहन करने वाले छोटे व्यवसायी जो रोड के पास बैठे हुए थे जिसके चलते हुवे आज रामपुरा हलचल की टीम वहा पहुंची और देखा की सड़क किनारे अपनी रोजी रोटी चला रहे की वहा तुरंत नगर अध्यक्षा के प्रतिनिधि को बुलाया और जब उन्होंने देखा की ये जीवन यापन करने वाले गरीब मजदूर के व्यक्ति अपना जीवन व्यापार चलाने वाले सड़क के किनारे बैठे उनको आपके द्वारा मेले के अंदर उचित सम्मान स्वरूप स्थान प्रदान किया आमजन की भावनाओं को समझ कर उनके प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का कर्तव्य निर्वहन कर मेले के द्वारा अपना जीवन निर्वहन करने वाले छोटे व्यवसायी जो रोड के पास बैठे हुए थे उनको आपके द्वारा मेले के अंदर उचित सम्मान स्वरूप स्थान प्रदान किया यह निश्चित ही आपके द्वारा सराहनीय एवं सभी को सम्मान स्वरूप एक भाव का प्रयास है रामपुरा नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीरदार जी के नेतृत्व में श्री शंखोंद्वार गंगा माता जी का मेला अपनी ऐतिहासिक भव्यता को प्रकाशित कर रामपुरा नगर को गौरवान्वित कर रहा है रामपुरा नगर सहित ग्रामीण अंचल, समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से आपका बहुत-बहुत आभार के साथ नगर सराहनीय मेले का संपूर्ण आयोजन किया जा रहा है 

और नया पुराने