BIG BREAKING: कुंती बीट अभ्यारण गांधीसागर क्षेत्र में मिली एक अज्ञात महिला का कंकाल रामपुरा थाना क्षेत्र स्थित रावलीकुड़ी के जंगल ,रामपुरा टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पड़े ये खबर !
नीमच। जिले के रामपुरा तहसील थाना क्षेत्र रावलीकुड़ी के माड़ स्थित जंगल क्षेत्र में एक महिला कंकाल मिला । घटना की सूचना मिलते ही रामपुरा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की महिला का कंकाल मिला जानकारी मिली अनुसार लाश १ महीने पुरानी है कि, घटनाक्रम रामपुरा थाना क्षेत्र के आखरी अभ्यारण गांव रावलीकुड़ी के समीप माड़ जंगल कुंती बीट का बताया जा रहा है। इसी गांव के बाद से गांधी सागर अभ्यारण की शुरूवात हो जाती है। हालांकि मृतक कंकाल अज्ञात है, इसके संबंध में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने मर्ग कायम किया
