BREAKING NEWS:- अचानक टेंपो पलटी खाने से नीमच के एक युवक की हुई दर्दनाक मौत दो हुए घायल पड़े ये खबर !
रामपुरा के समीपस्थ ग्राम बाक्या खेड़ा पेट्रोल पंप के पास हुआ दर्दनाक हादसा रामपुरा नगर से 5 किलोमीटर दूर बाक्या खेड़ा पेट्रोल पंप के समीप एक टेंपो के पलटी खा जाने से एक युवक की मौके पर ही दुखद मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए जिन्हें रामपुरा हॉस्पिटल लाया गया मिली जानकारी के मुताबिक नीमच की ओर से मुल्तानी मिट्टी चक्की में पिसाने के लिएलिए टेंपू में भरकर तीन युवक रामपुरा आ रहे थे की रामपुरा के समीप ग्राम वाकया खेड़ा में पेट्रोल पंप के समीप संतुलन बिगड़ जाने से टेंपो पलटी खा गया जिसके कारण टेंपो में सवार युवक सुनील ,बाबू गंभीर घायल हो गए वही युवक राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घायलों को रामपुरा हॉस्पिटल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बाबू को नीमच रेफर किया गया है वहीं सुनील का रामपुरा हॉस्पिटल में इलाज जारी है मौके पर पुलिस ने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है
