रामपुरा :- टॉयलेट्स 2.0 के अंतर्गत नगर परिषद रामपुरा में निकाय की सहयोगी संस्था अरिहंत सिद्ध शैक्षणिक सामाजिक समिति स्वच्छता IEC एनजीओ टीम द्वारा सार्वजनिक और समुदायिक शौचालय की सफाई और रखरखाव के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है एवं उपयोगकर्ताओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही शौचालय उपयोगकर्ताओं भागीदारी के लिए गूगल लिंग पर फीडबैक दिलवाया जा रहे हैं तथा क्यूआर कोड को शौचालयों पर चस्पा किया गया है।टॉयलेट 2.0 उद्देश्य नगरीय निकायों में सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय का आवश्यक सुधार, बुनियादी सुविधाओं का बेहतर रखरखाव एवं उपलब्धता और उनमें नागरिकों के अनुभवों को बेहतर करना है।