BREAKING NEWS:- भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी (का) की समाजिक न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर कंजार्डा पठार पर बैठक !
पवन रायकुंवर की रिपोर्ट :- भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला नीमच के मनासा विधानसभा की बैठक समाजिक न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर कंजार्डा पठार पर रखी गईं जिसमे मुख्य अतिथि- महेश मेघवाल आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम जिला अध्यक्ष नीमच,पवन रायकुंवर भीम आर्मी छात्र संघ जिला अध्यक्ष नीमच रहे बैठक की अध्यक्षता भीम आर्मी मनासा प्रभारी राहुल सोलंकी ने करी सबसे पहले कार्यकर्म के पधारे अतिथि ने बाबा सहाब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्म की शुरुवात करी मुख्य अतिथियो ने बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के बारे में बताया एव उनके संघर्ष को बताया एव 2 जनवरी 2023 से समाजिक न्याय यात्रा को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनने एव यात्रा की तैयारी को ले कर अपील करी एव यात्रा का मार्ग बनाने संबंधित चर्चा करी बैठक में उपस्थित रहें बैठक में भीम आर्मी,भीम आर्मी छात्र संघ,आज़ाद समाज पार्टी(कांशीराम)के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक का आभार उमेश मेघवाल कंजार्डा ने माना