BREKING NEWS नगर परिषद् रामपुरा में मलासुर अभियान एवं फोर बिन जन जागरूकता

BREKING NEWS - नगर परिषद् रामपुरा में मलासुर अभियान एवं फोर बिन जन जागरूकता 

रामपुरा से :- पवन रायकुंवर की रिपोर्ट 
नगर परिषद रामपुरा में शासन में निर्देशानुसार निकाय की सहयोगी संस्था अरिहंत सिद्ध शैक्षणिक सामाजिक समिति  स्वच्छता IEC एनजीओ टीम द्वारा मलासुर अभियान के अंतर्गत महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में स्वच्छता बैठक आयोजित की जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को हर 3 वर्ष में सेप्टिक टैंक खाली करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया और मैन्युअल स्केंवेंजिंग रोकने , असुरक्षित स्लजिंग की शिकायत और मल को खुले में डालें जाने पर शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 14420 हेल्पलाइन नंबर या नगर पालिका नंबर पर कॉल करें और सेप्टिक टैंक की असुरक्षित सफाई करवाना कानूनी जुर्म है असुरक्षित सफाई करवाने से सफाई करने वालों की जान भी जा सकती हैं। और ओवरफ्लो होने से पहले लाइसेस्ड ऑपरेटर को बुलाओ ताकि पानी मल यानी मलासुर से दूषित ना हो की जानकारी बताई गई और  सेप्टिक टैंक मल का पुनर्चक्रण कैसे होता है यह भी बताया गया। साथी ही घर से निकलने वाले चार प्रकार के कचरे के बारे में जानकारी देते हुए अलग-अलग डस्टबिन में रखने हेतु तथा कचरा वाहन में ही डालने के लिए जागरूक किया और कचरा आप से अलग क्यों डलवाए जाता है इसका महत्व भी बताया गया। एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई

और नया पुराने