DAILLY RASHIFAL: मिथुन को धन की प्राप्तिकुंभ लक्ष्य पर करें फोकस, , सिंह करें ये खास उपाय, तो आज इन पर मां लक्ष्मी की कृपा !

DAILLY RASHIFAL: मिथुन को धन की प्राप्तिकुंभ लक्ष्य पर करें फोकस, , सिंह करें ये खास उपाय, तो आज इन पर मां लक्ष्मी की कृपा ! 

मेष- कल शुक्रवार के दिन आपको किसी पुराने निवेश से मुनाफा हो सकता है. दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे, लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे


वृष- शुक्रवार के दिन मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत खतरनाक साबित हो सकती है. आपको ऐसी परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लाएं




मिथुन- आपका तनाव काफी हद तक खत्म हो सकता है. आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी. इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्खी आस-पास के लोगों को दुखी कर सकती है


कर्क- दिन फायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफी आराम महसूस करेंगे. सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ्तर में काम तेज रफ्तार पकड़ लेगा. 
आज क्या करें- किसी ऐसी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार हो, जिसमें संभावना नजर आए और विशेष हो




सिंह- किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. लम्बे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे. पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताजा करने के लिए अच्छा दिन है


कन्या- आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे. यात्रा करना फायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा


तुला- पुरानी चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा या कोई मुसीबत आसानी से टल जाएगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. प्रेम और रोमांस के मामले में आप खुलकर सामने नहीं आएंगे लेकिन आपका प्यार सफलता की ऊंचाइयों को छुएगा. आप कहीं स्थानांतरित होकर कहीं दूसरी जगह जाएंगे, किन्तु आपके मन में इसका कोई दुख नहीं होगा क्योंकि यह पहले से बेहतर जगह होगी



वृश्चिक- कल गुरुवार के दिन वित्त तथा कार्यक्षेत्र में रचनात्मक कौशल की मांग पूरी करने के लिए आप जबरदस्त प्रयास करेंगे. साझा खर्चे पर चर्चा करेंगे और नए मूड में परिवार की समृद्धि के बारे में सोचेंगे. आप अत्यधिक व्यस्त रहेंगे. नौकरी में अफसर की डांट सुननी पड़ सकती है. कहीं से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे



धनु- व्यवसाय की स्थिति मध्यम रहेगी. मन में तरह-तरह के विचार उत्पन्न होंगे, जिससे मन खिन्न रहेगा. धार्मिक उत्सव, सभा गोष्ठियों में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त होगा. यात्राओं से हानि का योग है, अतः अभी यात्राएं स्थगित रखें. मित्रों वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा. घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी. पारिवारिक सामंजस्य बढ़ेगा. 




मकर- संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे. भाइयों से कुछ अनबन व विचार-भेद, मतभेद की स्थिति बनेगी. घर में किसी नए मेहमान के आगमन सम्बन्धी संभावनाएं बनेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किन्तु आपकी कार्यक्षमता में कमी आएगी. गृह-कलह, वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. दूसरों के झगड़ों में आप अपनी टांग न अड़ाएं. 


और नया पुराने