BIG BREAKING:- कुए पर पानी पीने गई थी की टीना का अचानक फिसला पाव,अपने पति के साथ कर रही थी खेत पर काम, संतुलन बिगड़ने के कारण पानी में डूब जाने से टीना की मौत हो गई पड़े ये खबर !

BIG BREAKING:- कुए पर पानी पीने गई थी की टीना का अचानक फिसला पाव,अपने  पति के साथ कर रही थी खेत पर काम, संतुलन बिगड़ने के कारण पानी में डूब जाने से टीना की मौत हो गई  पड़े ये खबर ! 

रामपुरा तहसील के समीप ग्राम मजीरिया नवविवाहिता टीना की कुएं में डूबने पर मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा के समीपस्थ ग्राम मजीरिया में नवविवाहिता टीना  पति राहुल रेगर उम्र 22 वर्ष निवासी मजीरीया थाना रामपुरा अपने पति के साथ खेत पर किसानी कार्य कर रही थी 


इसी दौरान पत्नी को प्यास लगने पर खेत पर स्थित कुए पर पानी पीने गई जहां उसका संतुलन बिगड़ने के कारण पानी में डूब जाने से टीना की मौत हो गई ज्ञात हो कि टीना को तैरना नहीं आता था बहुत देर हो जाने के बाद भी पत्नी को आसपास नहीं पाने पर पति द्वारा तलाश किए जाने पर कुएं के पानी में हलचल प्रतीत हुई जिसके बाद ग्राम वासियों की मदद से टीना को कुएं से बाहर निकाला गया एवं उपचार के लिए रामपुरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां रामपुरा सिविल हॉस्पिटल डॉक्टर द्वारा टीना को मृत घोषित किया गया एवं पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है

और नया पुराने