BREAKING NEWS :- तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को लेकर की ये बड़ी,मांग झारखंड सरकार का फैसला, और सकल जैन समाज में आक्रोश, रामपुरा में भी,निकाली भव्य रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन !

BREAKING NEWS :- तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को लेकर की ये बड़ी,मांग झारखंड सरकार का फैसला, और सकल जैन समाज में आक्रोश, रामपुरा में भी,निकाली भव्य रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन !

रामपुरा से :- पवन रायकुंवर की रिपोर्ट- 

झारखंड सरकार ने तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव पास कर दिया। जिसका विरोध देश भर में देखने को मिल रहा है। जैन समाज आये दिन सड़कों पर उतर रहा है, और विरोध स्वरुप तीर्थ स्थल घोषित नहीं करने की मांगे उठने लगी है। इस विरोध का असर देश और प्रदेश के साथ नीमच जिले की रामपुरा तहसील में भी देखने को मिला है। यहां सकल जैन समाज के तत्वाधान में बड़ी संख्या में समाजजन जैन मंदिर पहुंचेगे ।जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

रामपुरा नगर की तो यहां सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में जैन मंदिर पहुंचे। जहां इनके द्वारा तहसीलदार बी के मकवाना  को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समाजजनों ने मांग की है कि, सरकार के सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल ना बनाया जाए, इसे एक धार्मिक स्थल ही बने रहने दिया जाए। 


वहीं रामपुरा में भी सकल जैन समाज की एक बैठक हुई, जिसमे समाजजनों ने झारखंड सरकार द्वारा सम्मेद शिखर जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय एवं देश के प्रख्यात पालीताणा जैन तीर्थ पर आदिनाथ भगवान के पगलिए खंडित करने की घटना का विरोध कर निंदा प्रस्ताव पारित किया। वहीं विरोध स्वरूप प्रतिष्ठान भी बंद रखे। इस दौरान यहां भी मांग की गई कि, तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित ना किया जाए। 



और नया पुराने