BREAKING NEWS:- क्या कहा कांग्रेस के युवा नेता दिनेश राठौर ने 1985 में मनासा विधानसभा में नरेंद्र नाहटा और 37 सालों बाद भी मनासा विधानसभा को नरेंद्र नाहटा कब तक ऐसा चलेगा मनासा विधानसभा में बाहरी भगाओ स्थानीय लाओ बाहरी उम्मीदवार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पड़े ये खबर !
उक्त बात कांग्रेस के युवा नेता दिनेश राठौर ने जानकारी देते बताया की जब वों जन्में 1985में भी मनासा विधानसभा में नरेंद्र नाहटा और जब में 37 साल का हो गया तभी कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम नरेंद्र नाहटा क्या हालत है इस मनासा विधानसभा की आखिरकार क्या होगा इस मनासा विधानसभा का राठौर यें जानकारी देते हुए बताया की पिछले14 सें15 कांग्रेस जिंदा रखने वाले केवल और केवल एक मात्र नेता मंगेश संघई वों लगातार मनासा विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है गांव-गांव में कांग्रेस के युवाओं की टीम तैयारी की है कांग्रेस का कोई धरना हो या कोई पद यात्रा होया कोई भी आंदोलन होलगातार 14 से 15 वर्षों तक मंगेश संघई मनासा विधानसभा की जनता सें जुड़े हुए है कुल मिलाकर मनासा विधानसभा में कांग्रेस को खड़ी करने वाला एक मात्र नेता है मंगेश संघई है लगातार 15 वर्ष में पुरे मनासा विधानसभा की जनता को नाम सें जानने वाला एक मात्र है मंगेश संघई और आगे भी जानकारी देते हुए दिनेश राठौर ने उदाहरण देते हुए बताया की जब घर में दादा जी बुढे हो जाते है तो दादा जी अपने लड़के को जमीन जायदादऔर दुकान की चाबी सौंप देते हैं आखिरकार मनासा विधानसभा में नरेंद्र जी नाहटा बुजुर्ग होने के बाद भीमनासा विधानसभा के युवाओं को चाबी नहीं सो रहे हैं यह सरासर गलत है मनासा विधानसभा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस युवाओं को टिकट देगी राठौर ने भी बताया कि मनासा विधानसभा से केवल और केवलकांग्रेस के मंगेश संघई ही चुनाव जीत सकते हैक्योंकि जब-जब भी मनासा विधानसभा पर संघर्ष का समय आये है तो केवल और केवल मनासा विधानसभा की जनता ने मंगेश संघई को अपने बीच पाया है राठौर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताऔं सें मांग की है कि मनासा विधानसभा में केवल और केवल स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट दी जाए मनासा विधानसभा सें क्योंकि मनासा विधानसभा से कांग्रेस जीत रही हैऔर आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की सरकार सरकार बन रही है
