BREAKING NEWS:- आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्वेश्य से शपथ का आयोजन पड़े ये खबर !
माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्वेश्य से दिनांक 09 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11ः00 बजे शपथ कार्यक्रम का आयोजन करने संबंधी निर्देश दिये गये है। एसपी श्री सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश के निर्देश में इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.12.2022 को जिला नीमच में यातायात सुधार एवं सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा सुरक्षित यातायात हेतु शपथ दिलवाई गई। इस दौरान रामपुरा बस स्टैंड थाना प्रभारी आनद आजाद एवं गजेंद्र सिंह चौहान एवं तथा पुलिस कर्मचारियों ने आम नागरिकों को यातायात नियमो के पालन को लेकर शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार से रामपुरा मैं शपथ के दौरान आम नागरिक को एवं पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के साथ, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नही करने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिये सदैव तत्पर रहने के साथ, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड जैसे वाहनों को पहले जाने हेतु रास्ता देने के साथ यातायात नियमों का पालन स्वय एवं अपने परिजनों से करवाने के साथ ही वाहन चलाने के संबंध में समस्त सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने संबंधी शपथ दिलवाई गई।
