BREAKING NEWS:- गांव बिलवास के पगारा डैम में दोस्तो के साथ दोपहर 2:00 बजे नहाने गया 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई पड़े ये खबर !
घटना दोपहर 2:00 बजे की है गांव के दोस्तों के साथ में डेम पर नहाने गया। 10 वर्षीय बालक नहते समय गहरे पानी में जाने के बाद डूब गया बालक जिसके बाद दोस्तो ने इधर-उधर देखा फिर भी नहीं दिखाई दिया। फिर गांव में आके बताया जिसके बाद गांव के युवा, घर परिवार वाले गए ओर स्थानीय युवाओं ने पानी में कुध कर शव को बहार निकाला !