BREAKING NEWS:- गतिविधि-मलासुर अभियान नगर परिषद् रामपुरा जिला नीमच म.प्र.

BREAKING NEWS:- गतिविधि-मलासुर अभियान नगर परिषद् रामपुरा जिला नीमच म.प्र.

नगर परिषद रामपुरा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार एवं अध्यक्ष महोदय श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीरदार के निर्देशानुसार एनजीओ टीम द्वारा मलासुर अभियान के अंतर्गत रहवासी नागरिकों उनके निवास स्थान पर जाकर हर 3 वर्ष में सेप्टिक टैंक खाली करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया और मैन्युअल स्केंवेंजिंग रोकने , असुरक्षित स्लजिंग की शिकायत और मल को खुले में डालें जाने पर शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 14420 हेल्पलाइन नंबर या नगर पालिका नंबर पर कॉल करें और सेप्टिक टैंक की असुरक्षित सफाई करवाना कानूनी जुर्म है असुरक्षित सफाई करवाने से सफाई करने वालों की जान भी जा सकती हैं। और ओवरफ्लो होने से पहले लाइसेस्ड ऑपरेटर को बुलाओ ताकि पानी मल यानी मलासुर से दूषित ना हो की जानकारी बताई गई । साथ ही सेप्टिक टैंक मल का पुनर्चक्रण कैसे होता है बताया गया।

और नया पुराने