BREAKING NEWS:- कबाड़ से जुगाड़,वेस्ट से बेस्ट आपके बेकार को नया दो आकार गतिविधि-3R सिद्धांतों का प्रशिक्षण। नगर परिषद् रामपुरा जिला नीमच म.प्र.!
दिनांक 03/12/2022
रामपुरा:- गतिविधि-3R सिद्धांतों का प्रशिक्षण। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के सिटीजन वॉइस घटक के अंतर्गत नगर परिषद रामपुरा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कमल सिंह परमार जी एवं अध्यक्ष महोदय श्रीमती सीमा जितेन्द्र जागीरदार के निर्देशानुसार निकाय की स्वछता IEC एनजीओ टीम द्वारा सरस्वती हाई स्कूल के विद्यार्थियों को 3R सिद्धांतों के विषय में विस्तार से उदाहरण देकर प्रशिक्षण दिया एवं संसाधनों का उपयोग कम करने और उनके रिड्यूस,रीयूज,रीसाइक्लिंग के महत्व,फायदों हेतु और पर्यावरण को बचाने के लिए उसका संरक्षण की जानकारी दी तथा प्रतिदिन होने वाले घरेलू कचरे की मात्रा को कम कैसे किया जा सके के बारे में जागरूक किया गया। एवं साथ ही स्वच्छता की विशेष जानकारी भी बताई गई।
