BREAKING NEWS:- आज 04 दिसम्बर को पाटीदार समाज संगठन व सरदार पटेल युवा संगठन व महिला संघठन रामपुरा तहसील के त्रिवार्षिक चुनाव में संपन्न हुए।

BREAKING NEWS:- आज 04 दिसम्बर को पाटीदार समाज संगठन व सरदार पटेल युवा संगठन व महिला संघठन रामपुरा तहसील के त्रिवार्षिक चुनाव में संपन्न हुए।

चुनाव तहसील मुख्य निर्वाचन अधिकारी अध्यापक सुरेश जी पाटीदार द्वारा कराया गया जिसमे रामपुरा तहसील मुख्य संघठन में डा.संतोष पाटीदार हरिपुरा अध्यक्ष व सरदार पटेल युवा संगठन तहसील अध्यक्ष रोहित पाटीदार भमेसर को मनोनीत किया व समाज के वरिष्ठ जानो ने पाटीदार समाज के तीनो संघठन की कार्यकारणी की घोषणा करी।व समाज की नीति रिवाज से अवगत कराया बैठक में मुख्य रूप से डा. राजेश जी पाटीदार मनासा, भुवनिशंकर जी पाटीदार भमेसर,विष्णु जी पटेल बरलाई,बद्रीलाल जी पाटीदार, राकेश जी पाटीदार मनासा,धर्मेंद्र जी पाटीदार भयू जी, रवि जी,मंगल जी प्रमोद जी, प्रकाश जी निरंजन जी ,सुभाष जी बरलाई,राजेश जी आदि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में आभार सत्यनारायण जी पाटीदार ने माना ।

और नया पुराने