BREAKING NEWS:- रामपुरा की निर्माणाधीन बाढ़ग्रस्त रिंगवाल नगरवासियों के लिए वरदान हैं या मनासा क्षेत्र के विधायक के 4 साल के कार्यकाल में सिर्फ कागजी कार्य में है या कुछ की मिलीभगत से बनेगा रामपुरा के लिए फिर से बनेगा अभिशाप !

BREAKING NEWS:- रामपुरा की निर्माणाधीन बाढ़ग्रस्त रिंगवाल नगरवासियों के लिए वरदान हैं या मनासा क्षेत्र के विधायक के  4 साल के कार्यकाल में सिर्फ कागजी कार्य में  है  या कुछ की मिलीभगत से बनेगा रामपुरा के लिए फिर से बनेगा अभिशाप !

रामपुरा/नीमच(मप्र):-सन 2019, 14 सितंबर की वही काली रात  की बारिश का मौसम जिला नीमच मप्र के रामपुरा नगर एवम क्षेत्र वासियों के लिए एक भयावह दौर रहा जहां एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील चंबल नदी के छोर पर विगत 60 वर्षो से रामपुरा नगर सुरक्षा हेतु बनी हुई रिंगवाल मूसलधार बारिश से आई बाढ़ के कारण टूटने एवं नगर क्षेत्र में पानी घुसने से यहां के नगरवासियों को एक भयावह मंजर एवम माली नुकसान से गुजरना पड़ा जिसके 02 वर्षो पश्चात 2022 में क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा क्षेत्रवासियों की परेशानी को देखते हुए बाढ़ से क्षतिग्रस्त रिंगवाल का निरीक्षण कर पुनः निर्माण के लिए तत्कालीन सरकार से करोड़ों रुपयों की योजना स्वीकृत कराई गई थी परंतु 2022 से निर्माण कार्य शुरू किया गया जिससे रामपुरा क्षेत्र के आमजन को राहत की थोड़ी सांस मिली किंतु यह राहत केवल 02 माह तक ही सीमित रही क्यों ? कि पुनः बारिश का मौसम आने से निर्माणकार्य रोका गया जो की आज दिनांक तक पुनः शुरू नही हो पाया जिस कारण क्षेत्र की जनता में फिर से खौफ पनपना शुरू हो गया अनुसार निर्माण कार्य अधूरा है जितना कार्य हुआ वो भी केवल मिट्टी से बना है उसमे भी मुख्य पॉइंट छूटा हुआ है जगह जगह गड्ढे बने हुए है साथ ही जो मिट्टी के ठेकेदार के कंपनी द्वारा उपयोग में लाई गई रिंगवाल के नजदीक से ही अवैध रूप से खनन की गई जिस कारण रिंगवाल से नदी का पानी जगह जगह से रिसाव लेकर नगर की और घुस रहा हैं जनता का यह भी कहना है की आने वाला दौर चुनाव का हैं और बारिश भी नजदीक है , क्या रामपुरा का हाल भी धार कौरम डेम सा होगा? उक्त मामले में जल संसाधन जिम्मेदार और क्षेत्र के विधायक और अधिकारी मौन है और मौजूदा सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी चिंतित नहीं हैं क्या ये सिर्फ अपनी जिमेदारी नहीं निभाते हुवे क्या सिर्फ अपनी सोचते हुवे रामपुरा नगर की भोली भाली जनता को सिर्फ अपनी चुनावी राजनीति घोषणा के चुंगल मैं जाल साज सिर्फ अपनी जेब गर्म करते हुवे क्या साबित करना चाहते क्या संबंधित ठेकेदार के साथ अपना ही भला ही करना की सोच रहे है और संबंधित ठेकेदार का कहना हैं की नदी में पानी भरा होने से हम मिट्टी कहा से लाये? वही विपक्ष कांग्रेस प्रदेश सचिव लोकेंद्र सिंह चंद्रावत का कहना:-

और नया पुराने