BREAKING NEWS:-सर्दी का कहर जारी शीतलहर से रामपुरा कुकड़ेश्वर क्षेत्र में फसलें हुई खराब किसानों पर गहराया संकट आगामी दिनों में तापमान और गिरने का अनुमान किसान हुए चिंतित प्रशासन से सहयोग की गुहार !
रामपुरा कुकड़ेश्वर क्षेत्र में पिछले दिनों से चल रही शीतलहर से किसानों के आगे संकट के बादल मंडराने लगे हैं शीतलहर ने बेहतरीन फसल को ठंडी रातों में जला कर खराब कर दी है किसानों केहंसते मुस्कुराते चेहरे पर आंखों में आंसू आ गए हैं मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा कि आगामी दिनों में 3 डिग्री तापमान और गिर सकता हे पाला गिरने की भी संभावना बताई गई है फसलों में विशेष रुप से मेथी धनिया टमाटर जीरा सरसों बैंगन सहित अफीम को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है वह कुकड़ेश्वर मनासा क्षेत्र में पान की खेती प्रमुखता से की जाती है शीतलहर पान में भी नुकसान की संभावना है किसानों का कहना है कि कृषि विभाग के अधिकारियों को पूरे क्षेत्र में पाले से बचाव के लिए सुझाव का प्रबंध किया जाना चाहिए मनासा क्षेत्र में अनेक पंचायतों में भारी नुकसान की संभावना बताई जा रही है जिसमें प्रमुख रुप से रामपुरा कुकड़ेश्वर क्षेत्र सहित भदाना अरनिया माली कुंडला कानखेड़ी नलखेड़ा अचलपुरा पिपलिया रावजी भाटखेड़ी चौकड़ी आदिमानव पाला गिरने से प्रभावित हुए हैं जिन्हें तत्काल सर्वे करवाकर मुआवजा दिया जाना चाहिए ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक प्रशासन ने मौके पर किसानों की सुध नहीं ली है जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है
