BREAKING NEWS:- कहने को तो शिवराज मामा और मामा के राज मे मासूम भांजे भांजियो का भविष्य कहते है की यह मेरे भांजे भांजी हैं बच्चे मजबूर है मंदिर में पढ़ने को पड़े ये खबर आखिर जिम्मेदार कौन...?:
रामपुरा/नीमच(मप्र):- एक तरफ तो प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनप्रतिनिधियों को रिछाने में लगे हैं कही सरपंचों का मानदेय बढ़ाकर लगभग 4हजार रू किया गया और 25 लाख तक की योजनाओ की बागडोर सरपंचों के हाथ में रख दी और कही जिला पंचायतों के अध्यक्षों का मानदेय 1लाख रु करके राज्यमंत्री के समकक्ष का भी दर्जा दिया जा रहा हैं लेकिन प्रदेश सीएम द्वारा इन जनप्रतिनिधियों से यह नही पूछा गया की आपके क्षेत्रों में देश के मासूम भविष्य रूपी बच्चो की क्या स्थिति हैं? हम बात कर रहें हैं जिला नीमच अंतर्गत जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत सोनडी के ग्राम नाली गुर्जर जो की बीजेपी के मंडी अध्यक्ष जहा उन्ही के घर के पास पड़ोस मे जहां देश के भविष्य कहे जाने वाले मासूम बच्चों को इस भीषण शीत लहर की ठंड में ग्राम नाली गुर्जर के चौराहे पर सन 2013 से आजतक सार्वजनिक मंदिर के प्रांगण चद्दर शेड में शिक्षा ग्रहण करना पड़ रही हैं अभी ठंड में यह स्थिति हैं तो फिर भीषण बारिश एवं गर्मी में क्या आलम होगा? स्कूल भवन सन 2013 से ही जर्जर हालात में हैं जहां ग्रामवासियों के गौवंश बंधे दिखाई दिए वहीं ग्रामवासियों सहित स्कूल शिक्षको द्वारा समय समय पर लिखित एवम मौखिक आवेदन दिए गए किंतु अभी तक कोई सुनवाई नही की गई उक्त मामले में जिम्मेदार आला अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण मीडिया के सवालों से बचते दिखाई दिए वहीं ग्रामवासियों का कहना:- चुनाव दौरान दौरे पर वर्तमान क्षेत्रीय विधायक मारू आए थे स्कूल निर्माण के वादे किए थे उसके बाद आजतक नही आए ये ग्राम के लोगो ने बताया !
