BREAKING NEWS:-डिप्टी सीएम के गृहनगर में मासूम नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म के विरोध में लामबंद हुए सर्व धर्मसमाज जन पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:-डिप्टी सीएम के गृहनगर में मासूम नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म के विरोध में लामबंद हुए सर्व धर्मसमाज जन पड़े ये खबर !

नगर रहा ऐतिहासिक रूप से पूर्ण बंद, सौंपा प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन                                                          ज्ञात हो विगत दिनों जिला नीमच अंतर्गत हुए नाबालिका मासूम के साथ जघन्य दुष्कर्म घटना को लेकर जहां नगर सहित विधानसभा मनासा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आमजनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा था, वहीं आज निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किए जाने को लेकर सर्व धर्म समाजजन द्वारा नगर बंद का आव्हान किया गया, जिसका पूर्ण ऐतिहासिक समर्थन देखने को मिला। आज प्रातः से ही नगर के सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे। वहीं सायं 4 बजे समस्त धर्म समाजजन,नागरिक गण, मातृशक्ति स्थानीय लालबाग परिसर में पूर्ण रोष के साथ भारी संख्या में एकत्रित हुए एवं एक अनुशात्मक रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई, जिसमें माता,बहने एवं नागरिकजन मासूम बेटी को न्याय एवं सम्मान के लिए तख्तियां लेकर चल रहे थे,अंत में स्थानीय बस स्टैंड पर सभी धर्म सर्व समाज बंधुओ, संगठन प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखकर निष्पक्ष जाँच की मांग प्रशासन से की। तत्पश्चात सामूहिक रूप से ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रामपुरा राजेश सोनी को दिया गया, जिसमें मांग की गई की दोषियों के विरुद्ध उचित सीबीआई जांच की जाकर मामले को फास्ट्रेक कोर्ट में चलाई जाने सहित बुलडोजर कार्यवाही व फांसी की सज़ा की मांग की गई, ताकि मासूम बालिका को उचित न्याय सम्मान मिले। ज्ञापन का वाचन सेन समाज के प्रतिनिधि मंगल परमार ने किया। उक्त नगर बंद समर्थन में नगर वासियों सहित आसपास क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल, समाज जन एवं नगर के सभी वर्गों के बंधुओ ने इस घोर जघन्य अपराध के विरोध प्रदर्शन मे भारी संख्या में उपस्थित होकर अपना समर्थन किया।

और नया पुराने