BEAKING NEWS:- आई माता जी का निकाला गया आई माताजी का जुलुस ।
विजय हालदार खरगोन
मध्य प्रदेश में खरगोन जिले गोगांव तहसील में,आज घूघरियाखेड़ी गांव में सीरवी समाज द्वारा आई माता जी का महाजुलूष निकला गया है।जिसमे समाज की सभी लोक मौजूद था।और डीजे धूम मे डेंच करते हुऐ पूरा गांवों मे आई माता जी का महाजुलूष घुमाया जाएगा।जिसमे ललित बरफा, जगदीश चायल रितुराज बरफा,लालू भाई, आनंद मुलेवा, अनिल चायल। आदि लोक मौजूद था।