BREAKING NEWS:- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाया मौत को गले पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाया मौत को गले पड़े ये खबर !

रामपुरा से शंकर भाटी की रिपोर्ट 

रामपुरा नीमच : मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा नाथ मोहल्ला पातोश की बावड़ी के समीप एक व्यक्ति कालू पिता देवीलाल निवासी, पावटी उम्र लगभग 35 वर्ष हाल मुकाम रामपुरा जो कि बचपन से अपने मामा के यहाँ रामपुरा नाथ मोहल्ला में रहता था, किन्ही अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त करली । मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया । पुलिस द्वारा मामले को जांच शुरू की ।

और नया पुराने