BREAKING NEWS:- : नीमच जिले का कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम नलवा और 20 साल की युवती क्षेत्र में फैली सनसनी, घटना की भनक लगते ही उड़े परिजनों के होश ?
मनासा। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम नलवा में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे 20 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे तत्काल मनासा शासकीयअस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए युवती को जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।