SCIENCE:- वैज्ञानिकों का दावा- गहरे अंधेरे में पनप रही जिंदगी धरती के नीचे भी है एक जीवन! चीन के

SCIENCE:- वैज्ञानिकों का दावा- गहरे अंधेरे में पनप रही जिंदगी धरती के नीचे भी है एक जीवन! चीन के 


दुनिया के वैज्ञानिक जहां स्पेस में जीवन की खोज में जुटे हुए हैं, वहीं चीन के वैज्ञानिकों ने धरती की गहराई में जिंदगी के सबूत खोज लिए हैं. कनाडा के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर की गई इस रिसर्च में दावा किया गया है कि धरती की गहराई में भी एक जीवन है, जो निंरतर बढ़ रहा है.

मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश की जा रही है. एलियंस को लेकर भी तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. ये बिल्कुल तय माना जा रहा है कि धरती से परे स्पेस में निश्चित तौर पर जीवन है या फिर जीवन की संभावना है. दुनिया की कई स्पेस एजेंसियां इस खोज में जुटी हैं, मगर चीन ने इन सब अनुमान और संभावनाओं से परे ऐसी खोज की है जो चौंकाने वाली है. कनाडा के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर चीन के वैज्ञानिकों ने धरती के नीचे गहरे अंधेरे में जीवन का पता लगाया है. यह वो स्थान है जहां सूरज की रोशनी आज तक पहुंची ही नहीं. रिसर्च में ये दावा किया गया है कि धरती की गहराई में पनप रहा ये जीवन उन भूकंप से ऊर्जा लेता है जो हमारे आपके सामने आए दिन आते हैं.पारंपरिक विज्ञान से परे ये खोज चर्चा का विषय बन गई है, दरअसल अब तक ये माना जाता था कि धरती की सतह से कई किलोमीटर नीचे जीवन का अस्तित्व नहीं हो सकता. मगर हाल की खोजों ने एक विशाल और सक्रिय जीवनमंडल का खुलासा किया है. रिसर्च में ये दावा किया गया है कि धरती के अंदर इतने प्रोकैरियोट्स मौजूद हैं जिसकी पृथ्वी के सापेक्ष संख्या 95 प्रतिशत तक हो सकती है. प्रोकैरियोट्स एककोशिकीय जीव होते हैं जिनमें झिल्ली बद्ध कोशिका अंगों की कमी होती है.

और नया पुराने