BREAKING NEWS:- अक्षय सोसायटी के कारनामों की सज़ा एजेंटों को,एजेंट ने लगाई होटल में फांसी, हुई मौत..,पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:- अक्षय सोसायटी के कारनामों की सज़ा एजेंटों को,एजेंट ने लगाई होटल में फांसी, हुई मौत..,पड़े ये खबर !


मंदसौर: बुधवार रात कोतवाली थाना के सामने स्थित होटल नंदन में एक युवक ने तीसरी मंजिल पर कमरे में फांसी लगा ली। युवक अक्षय सोसायटी का एजेंट था। बीते कई दिनो से परेशान था। मंगलवार को घर से निकला था। आत्महत्या न से पहले युवक ने अपने घर पर कॉल किया था। 5 मरने की जानकारी भी दी थी। परिजन लोकेशन को लेकर पुलिस के पास भी गए थे। पुलिस लोकेशन ट्रेस कर पाती उससे पहले ही होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी कि होटल में ठहरे यवक ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना में पदस्थ एसआई संदीप मोर्य होटल में पहुंचे। यहां फंदे पर युवक का शव लटका हुआ था। इसे नीचे उतारा और पंचनामा बनाकर अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक जांच में युवक की शिनाख्त शिवप्रकाश पिता राधेश्याम सैनी उम्र 35 निवासी शुक्ला चौक मंदसौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

बताया जा रहा है कि, इन दिनो अक्षय सोसायटी में पैसे जमा करने वाले लोगों का समय पूर्ण होने के बाद भी जमा पूंजी नही लौटाई जा रही है। ऐसे में मृतक इसी सोसायटी में काम करता था। लोगों द्वारा ये कयास लगाए जा रहे है कि आत्महत्या के पीछे ये कारण तो नही है। पुलिस को इस बारे में जांच करना चाहिए।

पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार थाने के सामने जिस होटल में ये रूका हुआ था। यहां युवक के ठहरने की इंद्री नही थी। ऐसे में हादसे के बाद होटल के कर्मचारी ने पुलिस थाने में सूचना दी। इससे पहले भी इस होटल में आत्महत्या कर चुके है।

इनका कहना:- 

होटल में युवक द्वारा फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भिजवाया है। युवक के संबंध में जानकारी मिली थी, इसकी लोकेशन भी ट्रेस की जा रही थी। युवक ने आत्महत्या क्यों की। इस संबंध में जांच की जा रही है। होटल संचालक की लापरवाही की जांच भी पृथक से की जाएगी_ थाना कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र राठौर

और नया पुराने