BREAKING NEWS:- बंगाली समाज के लोग जताया दुख।
खरगोन विजय हलदार :- रतलाम जिले में खुलेआम बंगाली समाज के नाम लेकर प्रचार किया गया है। इस बात भारतीय बंगाली हिंदू समाज सेवा संगठन के सभी सदस्यों ने दुख प्रकाश किया। उनका कहना है किसी भी एक व्यक्ति के गलती पर, पुरा समाज के नाम से अपमान जनक एवं आपत्तिजनक शव्द प्रयोग करना, कहाँ तक उचित है। देश में एक कानून एक संविधान, फिर इस तरह के सतेला व्यवहार क्यों।
प्रशासन से भारतीय बंगाली हिंदू समाज सेवा संगठन अनुरोध करता है, इस तरह के प्रचार प्रसार वंद करवाइ और जिनोने इस तरह के अपराध किया है। उनके उपर सक्त निर्देश जारी करे। और ना भारतीय बंगाली हिंदू समाज सेवा संगठन कलेक्टर महोदय समक्ष धन्ना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।